रेलवे अपनी ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रही है। 1 अक्टूबर से सामान्य आरक्षित (जनरल रिजर्वेशन) टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार वैरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा। इस बदलाव के तहत टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार सत्यापित यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे।
पहले 15 मिनट में केवल आधार से बुकिंग
रेल मंत्रालय के नए आदेश के अनुसार, रोजाना सुबह 8:00 बजे से 8:15 बजे तक केवल उन यात्रियों को टिकट बुकिंग की अनुमति होगी, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है।
रेलवे का कहना है कि यह नई व्यवस्था टिकटों की फर्जी बुकिंग और दुरुपयोग को रोकने में मदद करेगी। साथ ही, इससे आम यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने में अधिक पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी।
Comments (0)