राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र स्थित गोदावरी प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। मेंटेनेंस कार्य के बाद निरीक्षण करने पहुंचे कर्मचारियों पर अचानक भारी सिल्ली गिर गई। इस दर्दनाक घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना हुआ है।
Comments (0)