लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के लिए अच्छी खबर है। लाड़ली बहना योजना 2025 की 24वीं किस्त जल्द ही लाभार्थियों के खाते में आने वाली है। मध्य प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि अब हर माह 15 तारीख तक योजना की राशि भेजी जाएगी। यानी बहनों के खातों में 15 मई तक योजना की 24वीं किस्त आ सकती है। इस बार फिर 1.27 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपए और 25 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग की राशि दी जाएगी।
16 अप्रैल को जारी की थी 23वीं किस्त
इससे पहले 16 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना की 23वीं किस्त जारी की थी, हितग्राही बहनों के 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में 1552 करोड़ 38 लाख रूपए भेजे गए थे। साथ ही सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपए भी वितरित किए गए थे। यह राशि 25 लाख से ज्यादा बहनों के खातों में भेजी गई थी।
Comments (0)