मध्यप्रदेश के मऊगंज में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल को किसानों के साथ अभद्रता करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक किसान का कॉलर पकड़ते हुए गाली-गलौज और अपमानजनक व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया।
कलेक्टर संजय जैन की सिफारिश पर रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद ने तहसीलदार को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इस अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें मऊगंज कलेक्टर कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।
Comments (0)