कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट आज एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे मनरेगा आंदोलन की समीक्षा और संगठनात्मक मजबूती पर अहम बैठकें करेंगे।
मनरेगा आंदोलन की करेंगे समीक्षा
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सोमवार को रायपुर पहुंचकर प्रदेशभर में चल रहे मनरेगा आंदोलन की स्थिति की समीक्षा करेंगे। दोपहर रायपुर पहुंचने के बाद वे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर आंदोलन की मौजूदा हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में आंदोलन को और धार देने को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं।
नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से होगी अहम बैठक
दोपहर बाद सचिन पायलट पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से सीधी बातचीत करेंगे। इस बैठक में जिलाध्यक्षों की जिम्मेदारियों, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आंदोलन को प्रभावी ढंग से संचालित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। संगठनात्मक समन्वय और प्रशिक्षण पर भी चर्चा की संभावना है।
शाम को दिल्ली वापसी, पहले भी कर चुके हैं दौरा
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सचिन पायलट शाम को रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे। इससे पहले वे नवंबर में दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए थे, जहां उन्होंने SIR अभियान और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की थी। कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी राजनीतिक रणनीति के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
Comments (0)