1 मई 2025 को छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त का भुगतान कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस किस्त में प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को 648.38 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सीधे DBT के जरिए उनके बैंक खातों में भेजी गई है।
आधार कार्ड अपडेट नहीं तो रुक सकता है भुगतान
महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन हितग्राहियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं है, उन्हें भुगतान नहीं मिल पाएगा। आधार की वैधता और सक्रियता अनिवार्य है, क्योंकि यह प्रक्रिया बैंक भुगतान से जुड़ी होती है।
कुछ हितग्राहियों का भुगतान इसलिए निरस्त हुआ है क्योंकि उनका आधार इनएक्टिव पाया गया। विभाग ने महिलाओं से अपील की है कि वे आधार सेवा केंद्र में जाकर पहचान व निवास प्रमाण-पत्र के साथ जल्द से जल्द आधार अपडेट कराएं।
Comments (0)