मध्य प्रदेश में बीजेपी की जिला कार्यकारिणी के ऐलान का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में श्योपुर जिले और जबलपुर ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित की गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की समहति से सूची जारी की हैं। श्योपुर में 7 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 7 मंत्री बनाए गए हैं। वहीं जबलपुर ग्रामीण में 7 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 8 मंत्री बनाए गए हैं।
कार्यकारिणी में 20 कार्यकर्ताओं को जगह मिली
श्योपुर जिले की कार्यकारिणी में 20 कार्यकर्ताओं को जगह मिली है। हरिसिंह मीणा, परीक्षित धाकड़, जगदीश मिश्रा, सरोज तोमर, राघवेंद्र सिंह जाट, महावीर मित्तल और ओमप्रकाश राठोर को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। अरविंद सिंह जादौन और संजय आकोदिया को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई हैं।
वहीं नरेंद्र मीणा, रमा वैष्णव, भीमराज सुमन, इंद्रजीत गुर्जर, कविता आर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी भाई और मेहरवान सिंह यादव को जिला मंत्री बनाया गया हैं। सुमित सिंहल को कोषाध्यक्ष, अखिलेश शर्मा को सह कोषाध्यक्ष, दिनेशराज दुबोलिया को कार्यालय मंत्री और नकुल सोनी को जिला सह कार्यालय मंत्री का दायित्व सौंपा गया हैं।
Comments (0)