सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सिंगरौली क्षेत्र में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई, जो दोपहर 1:33 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
घरों से बाहर निकले
भूकंप के झटके महसूस होते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे से स्थिति के बारे में पूछताछ करते नजर आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं मिली है।
जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है कि अगर इस तरह की स्थिति बनती है तो सुरक्षित अपने घरों से बाहर निकल जाएं।
Comments (0)