छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को नवा रायपुर अटल नगर में देश के पहले एआई आधारित डेटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया। यह डेटा सेंटर पार्क नवा रायपुर के सेक्टर-22 में 13.5 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जिसमें से 2.7 हेक्टेयर क्षेत्र को विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है। इस परियोजना को रैक बैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है।
नवा रायपुर में देश का पहला एआई डेटा सेंटर पार्क
इस डेटा सेंटर की खास बात यह है कि यह पूरी तरह एआई सेवाओं के लिए समर्पित होगा। पहले चरण में इसकी क्षमता 5 मेगावाट (MW) रखी गई है, जिसे भविष्य में 150 मेगावाट तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही, यह सेंटर हरित व ऊर्जा दक्ष तकनीक पर आधारित होगा, जिसमें सौर ऊर्जा का भी प्रमुख उपयोग किया जाएगा।
यह परियोजना न सिर्फ तकनीकी क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ाएगी, बल्कि प्रत्यक्ष रूप से 500 और अप्रत्यक्ष रूप से 1500 लोगों को रोजगार भी देगी। मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि इसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी,
Comments (0)