भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एम्स के बीच मंगलवार, 4 मार्च 2025 को पहली बार मेट्रो दौड़ी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड़ 10-20 किमी प्रतिघंटा रही। आरकेएमपी से एम्स के बीच की 3 किमी की दूरी सिर्फ 12 मिनट में पूरी हुई। एक तरह से इस रूट पर मेट्रो का ट्रायल सफल रहा। यह ट्रायल अब लगातार चलता रहेगा।
इस मेट्रो ट्रेन का पहली बार ट्रायल सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच 3 अक्टूबर 2023 को हुआ था।
अब तक 4 किमी लंबे सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच ही मेट्रो की कई बार ट्रायल हो चुकी है। मंगलवार, 4 मार्च को आगे के 3 किमी के ट्रैक पर भी मेट्रो का ट्रायल हुआ। शाम को सबकी निगाहें आरकेएमपी स्टेशन से एम्स की ओर बढ़ रही मेट्रो पर टिकी हुई थी। 10 से 20 किमी की रफ्तार में मेट्रो आगे बढ़ी और अफसरों के चेहरों पर खुशी दिखाई देने लगी। मेट्रो ने 12 मिनट में डीआरएम,अलकापुरी और एम्स स्टेशन की दूरी तय की।
भोपाल में मेट्रो का ऑरेंज लाइन का प्रायोरिटी रूट सुभाषनगर से एम्स तक करीब 7 किमी है। सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच 3 अक्टूबर 2023 को पहली बार ट्रायल रन हुआ था। इसके बाद अब तक टेस्टिंग का दौर जारी है। टेस्टिंग में मेट्रो पास भी हो गई। अब आरकेएमपी से एम्स के बीच का ट्रायल भी हो गया। अफसरों ने बताया कि मेट्रो हर स्टेशन पर 2-2 मिनट के लिए रुकी।
पहली बार आरओबी से गुजरी मेट्रो
मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति से चलकर ROB (रेलवे ओवर ब्रिज), डीआरएम ऑफिस एवं अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन पहुंची। यहां बता दें, आरओबी का काम कुछ महीने पहले ही पूरा हुआ है। इसके बाद ट्रैक बिछाया गया। रेलवे ट्रैक और डीआरएम तिराहे पर दो स्टील ब्रिज बिछाए गए हैं।
भोपाल मेट्रो के एमडी ने बचे कामों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
मंगलवार को RKMP से एम्स के बीच ट्रायल के दौरान भोपाल मेट्रो के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को बाकी बचे कामों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।
Comments (0)