उज्जैन में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ट्रैक्टर नदी में गिर गया। ट्रैक्टर में 10 से अधिक लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण माता जी की मूर्ति विसर्जन के लिए नदी किनारे गए थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह हादसा बड़नगर क्षेत्र के चंबल नदी स्थित नरसिंगा घाट का है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर माता जी की मूर्ति विसर्जन के लिए नरसिंगा पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पुल से नदी में गिर गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 6 लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
Comments (0)