नारायणपुर जिले के मेडोनार मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डोंगर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में 12 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा।
Comments (0)