तेल अवीव. फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के राजनीतिक ब्यूरो ने कहा है कि इजरायल को लेबनान में हमास के उप नेता सालेह अल-अरौरी की हत्या की कीमत चुकानी होगी. हमास में नंबर तीन की हैसियत रखने वाला और 40 करोड़ का इनामी सालेह अल-अरौरी को इजरायली सेना ने ढेर कर दिया है. इजरायल और हमास के बीच खूनी लड़ाई जारी है. गाजा का कोना-कोना बारूदी कहर से कराह रहा है. इजरायल ने गाजा को खंडहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इजरायली सेना ने हमास में नंबर तीन की हैसियत रखने वाले और 40 करोड़ के इनामी सालेह अल-अरौरी को ढेर कर दिया है.
Comments (0)