कोरोना की चौथी लहर में एक्सई वेरिएंट से परेशान चीन की चिंता और बढ़ गई हैं। दरअसर कोरोना के बीच हैनान प्रांत में मंगलवार को एक शख्स में बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी इंसान में इस स्ट्रेन की पुष्टि हुई हैं। चीनी सरकार ने इस केस की पुष्टि की है।
पुष्टि करते हुए कहा कि लोगों को इसे लेकर डरने की जरुरत नहीं है
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लोगों को इसे लेकर डरने की जरुरत नहीं है। इस संक्रमण के फैलने का जोखिम बहुत कम है। अधिकारियों ने बताया कि ये पहला केस एक बच्चे में मिला है। 4 साल के इस लड़के में बुखार सहित कई अन्य लक्षण दिखे थे। टेस्ट
कराने पर इसके अंदर बर्ड फ्लू H3N8 स्ट्रेन संक्रमण की पुष्टि हुई।
बच्चा अपने घर में पाले गए मुर्गियों और कौवे के संपर्क में था
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, इस बच्चे के संपर्क में आए किसी भी शख्स में यह वायरस नहीं मिला। बच्चा अपने घर में पाले गए मुर्गियों और कौवे के संपर्क में था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान यह संक्रमित हुआ है।
ये भी पढ़े-
अब तक दुनिया में घोड़ो, कुत्तों, पक्षियों और सील्स में मिल चुके हैं
चीनी स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि H3N8 के मामले अब तक दुनिया में घोड़ो, कुत्तों, पक्षियों और सील्स में मिल चुके हैं, लेकिन इंसान का ये पहला मामला है। उन्होंने ये भी बताया कि वायरस में ऐसे लक्षण नहीं मिले हैं जो ये एक-दूसरे से फैले और महामारी का रुप ले ले। फिर भी हमारी एक टीम इस पर नजर बनाए हैं।
Comments (0)