Islamabad: पाकिस्तान (Pakistan) की कंगाली पूरी दुनिया देख रही है। वहां जनता खाने को तरस रही है। पाकिस्तान के पास न तो पैसे हैं और न ही वह लोगों को दो वक्त की रोटी ही दे पा रही है। एक ओर वहां की जनता तड़प रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने देश की तारिफ करते थक नहीं रहे हैं।
हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि एक पाकिस्तानी नागरिक ने संयुक्त राज्य अमेरिका के तुर्की दूतावास में तुर्की-सीरिया भूकंप में पीड़ित लोगों के लिए 30 मीलियन डॉलर का दान किया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने 11 फरवरी को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी पत्रकारों समेत कई ट्वीटर यूजर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर सवालों की बाढ़ ला दी।
ये परोपकार के शानदार कार्य हैं – शहबाज शरीफ
ट्वीट कर प्रधानमंत्री शहबाज ने लिखा कि “एक अंजान पाकिस्तानी (Pakistan) के काम को देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं, जो अमेरिका में तुर्की दूतावास में गया और तुर्की और सीरिया में भूकंप पीड़ितों के लिए 30 मिलियन डॉलर का दान दिया। ये परोपकार के ऐसे शानदार कार्य हैं जो मानवता को दुर्गम प्रतीत होने वाली बाधाओं पर विजय प्राप्त करने में सक्षम बनाते हैं।” इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के तमाम पत्रकार समेत कई ट्वीटर यूजर्स ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को कई आलोचनात्मक सवालों के घेरे में घेरा।
Read More- Canada Border पर आसमान में दिखी मिस्ट्री ऑब्जेक्ट, अमेरिकी फाइटर जेट ने चटाई धुल
Comments (0)