बीजिंग: चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच3एन8) वायरस (China H3N8 Bird Flu) से पहली मौत दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को यह जानकारी दी है। गुआंगडोंग प्रांत में रहने वाली 56 वर्षीय महिला 22 फरवरी को वायरस की चपेट में आई थी।
एक महिला की हो चुकी मौत
बता दें कि महिला को तीन मार्च को गंभीर निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत 16 मार्च को हो गई थी। 2022 में चीन द्वारा दो एच3एन8 मामलों की रिपोर्ट के बाद कथित तौर पर यह तीसरा मामला है।
पोल्ट्री फॉर्म से दूर रहने की सलाह
स्वास्थ्य अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना (China H3N8 Bird Flu) की जांच से पता चलता है कि पोल्ट्री मार्केट के आसपास रहना संक्रमण का कारण बन सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जांच के दौरान संक्रमित व्यक्ति के करीबियों में कोई मामला सामने नहीं आया है। इससे ऐसा लगता है कि वायरस में एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैलने की क्षमता नहीं है। इसलिए राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनुष्यों में फैलने का जोखिम कम है।
WHO ने कही ये बात
हालांकि, इन्फ्लूएंजा वायरस की लगातार विकसित होने वाली प्रकृति के कारण, डब्ल्यूएचओ ने लोगों को प्रभावित करने वाले इन्फ्लूएंजा वायरस से जुड़े मामलों का पता लगाने के लिए वैश्विक निगरानी के महत्व पर जोर दिया है।
Comments (0)