यूरोप के प्रवेश द्वार इटली में भारतीयों के लिए दरवाजे खुल गए हैं। भारत और इटली ने हाल ही में प्रवासन और मोबिलिटी समझौता किया है। भारतीय कैबिनेट बुधवार को इस समझौते को मंजूरी दे दी। इटली के साथ हुए इस समझौते से जहां द्विपक्षीय समझौते मजबूत होंगे वहीं, अवैध तरीके से होने वाले प्रवासन पर भी रोक लगेगी। इस समझौते के तहत सीजन और गैर सीजन के लिए भारतीय वर्कर्स का कोटा निर्धारित किया गया है। गैर सीजनल वर्कर्स के लिए इटली ने साल 2023 के लिए 5 हजार, साल 2024 के लिए 6 हजार और वर्ष 2025 के लिए 7 हजार का कोटा तय किया गया है। इस समझौते से भारतीय स्टूएडेंट्स को भी बड़ा फायदा होने जा रहा है।
भारतीय कामगारों के लिए इटली में बड़ा अवसर
Comments (0)