ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और ब्रिटेन पुलिस का आमना सामना होता ही रहता है। ब्रिटिश प्रधान मंत्री अपने पालतू कुत्ते के कारण एक बार फिर पुलिस के साथ परेशानी में फस गए। सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को हाल ही में सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में अपने कुत्ते को बिना पट्टे के घुमाते हुए देखा गया था। पार्क का एक स्पष्ट नियम है कि यहां घूमने के लिए जानवरों को लिश से बांधकर रखना होगा।
पुलिस ने याद दिलाया नियम
जब ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अपने पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहला रहे थे तब उसी दौरान नोवा मेट्रोपॉलिटन पुलिस को देख कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। पुलिस ने एक बयान में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा "उस समय मौजूद एक अधिकारी ने बात की और नियमों को याद दिलाया। जिसके बाद कुत्ते को लिश से बांधा गया।" हालांकि इस मामले में ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
Rishi Breaks Law Walking Dog With No Lead in Royal Parkhttps://t.co/dgjkp0z2kZ pic.twitter.com/hcgr39MHSi
— Guido Fawkes (@GuidoFawkes) March 14, 2023
कई बार पुलिस का सामना कर चुके हैं Rishi Sunak
इससे पहले जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट में एक पार्टी में भाग लेने के दौरान उन पर कोविड नियमों के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया था। सुनक उस समय बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री थे। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने सामाजिक दूरी पर सरकार के कोविड नियमों का उल्लंघन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें चलती कार में सीटबेल्ट न लगाने के लिए जुर्माना लगाया गया था।
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान हो सकते है गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामल
Comments (0)