पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की अफगानिस्तान पर गई टिप्पणी पर टीटीपी ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुनीर के हमले की धमकी का जवाब देते हुए अफगान तालिबान के पंजशीरी कमांडर अब्दुल हमीद खुरासानी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वो पाकिस्तान को धरती के नक्शे से मिटा देंगे। खुरासानी ने पाकिस्तान सेना प्रमुख को धमकी देते हुए कहा है कि तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जल्दी ही पाकिस्तानी सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी। अफगान तालिबान के सहयोगी टीटीपी के कमांडर खुरासानी ने कहा कि अगर हमारे लीडर मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा ने हुक्म दे दिया तो ऐसी जंग छिड़ेगी कि पाकिस्तान नाम का देश धरती से मिट जाएगा।
टीटीपी के हमले बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान में लगातार बढ़े हैं। इससे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में भी तनाव देखने को मिल रहा है। पाक सेना प्रमुख ने लगातार इसको लेकर सख्त लहजा अपनाया है और टीटीपी के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का इशारा भी कई मौकों पर किया है।
Comments (0)