Earthquake in Iran: ईरान में शनिवार रात को भूकंप के तेज झटके से धरती कापं गई। भूकंप का केंद्र रहा उत्तर पश्चिमी ईरान (Iran Earthquake) का खोय शहर रहा। शहर में (Earthquake in Khoy City) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ईरान की मीडिया के अनुसार, भूकंप आने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 450 लोग घायल हुए है।
5.9 तीव्रता से आया भूंकप
देर रात आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर (Earthquake)तीव्रता 5.9 मापी गई है। ईरानी कि एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके काफी तेज थे और ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। अभी फ़िलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार शनिवार को तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिम ईरान के अजरबैजान प्रांत में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और लगभग 450 लोग इस घटना में घायल हुए है। कई घर ऐसे है को क्षतिग्रस्त हुए है । रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के शहर इस्फहान के सैन्य संयंत्र में तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी। READ MORE- Tribhuvan Airport: नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर रोकी गई फ्लाइट, एक घंटा लेट हुई अंतरराष्ट्रीय सेवाएं
Comments (0)