भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार (Imran Khan arrest) करने पुलिस उनके आवास पर पहुंची है। पुलिस किसी भी वक्त ने गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि इमरान खान पर पहले से दोस्त खाना मामले में सुनवाई चल रही थी और अब इमरान पर महिला जज और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को धमकाने का आरोप भी लगाया गया है।
गिरफ्तार हो सकते है इमरान खान (Imran Khan arrest)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष (पीटीआई) इमरान खान को गिरफ्तार करने पुलिस उनके आवास के बाहर पहुंची है। पुलिस किसी भी वक्त इमरान खान की गिरफ्तारी कर सकती है। इमरान खान के समर्थकों ने पुलिस की टीम पर जमकर पथराव किया। कोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया और पुलिस को आदेश दिया है कि उन्हें (इमरान) को गिरफ्तार कर लिया जाए।
क्या है तोशाखाना मामला?
तोशाखाना मामला के तहत इमरान खान पर आरोप है कि बतौर प्रधानमंत्री मिले तोहफों का इमरान ने विवरण नहीं दिया और उन्हें बैच दिया।
बता दें कि तोशाखाना कैबिनेट डिवीजन के तहत एक विभाग ने शासक और सरकारी अधिकारियों को अन्य सरकारों के प्रमुखों और विदेशी व्यक्ति द्वारा दिए गए उपहारों को जमा करता है।
जज को धमकाने का आरोप
पाक के पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने इस्लामाबाद में जिला अदालत की फैशन जज्बा चौधरी को धमकी दी थी। खान ने धमकी भरे लहजे में जज को देख लूंगा कहा था। दरअसल पिछले साल पुलिस ने इमरान की पार्टी के एक नेता को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसके बाद रिमांड बढ़ाने की मांग पर इमरान खान भड़क गए थे और जज से बदसलूकी भरे लहजे में बात किए थे।
Comments (0)