मास्को: रूसी क्षेत्र ब्रांस्क में शनिवार शाम को यूक्रेनी (Russia-Ukraine War) गोलाबारी मे दो नागरिकों की मौत हो गई। स्थानीय गवर्नर ने कहा कि शनिवार शाम रूस के ब्रांस्क क्षेत्र के एक गांव में यूक्रेनी गोलाबारी के परिणामस्वरूप दो नागरिक मारे गए।
दो आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त
शुरुआती सूचना के अनुसार, यूक्रेनी हमले में एक आवासीय इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई और दो घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
घटनास्थल पर काम कर रहे आपातकालीन सेवा दल
गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने टेलीग्राम मैसेजिंग (Russia-Ukraine War) ऐप पर कहा, "आपातकालीन सेवा से जुड़े दल घटनास्थल पर काम कर रहा है।
14 महीने से अधिक समय से चल रहा युद्ध
हालांकि, यूक्रेन कभी भी सार्वजनिक रूप से रूस के अंदर और रूसी-नियंत्रित क्षेत्र में हमलों की जिम्मेदारी नहीं लेता है। रूस-यूक्रेन को शुरू हुए 14 महीने से अधिक समय हो गया है, युद्ध अभी भी जारी है।
रूस ने भी किया था मिसाइल हमला
इससे पहले, रूस ने शुक्रवार को तड़के यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले किए। इन हमलों में 25 लोग मारे गए हैं और 17 घायल हुए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। बीते दो महीने में रूस का यूक्रेनी शहरों पर यह सबसे बड़ा हमला था। इस हमले के बाद यूक्रेन ने कहा है कि जवाबी हमले की उसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
यूक्रेन ने जल्द ही जवाबी कार्रवाई की कही थी बात
इस हमले के बाद, यूक्रेन ने कहा था कि हम जल्द ही जवाबी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा था कि हमले में रूसी सेना को पीछे धकेलकर वह अपनी खोई जमीन को फिर से प्राप्त करेगा।
Read More- CHINA:सिंगल वुमन भी पैदा कर सकेंगी बच्चे, घटती जनसंख्या से परेशान चीन का बड़ा फैसला
Comments (0)