अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 की दौर में शामिल पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंदी निक्की हेली पर की गई एक टिप्पणी ने बवाल मचा दिया है। ट्रंप ने निक्की हेली पर जन्म संबंधी दावों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें हेली को राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य करार दिया गया है। ट्रंप के इस कदम से हंगामा मच गया है। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप की उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली के खिलाफ कथित ‘‘जन्म संबंधी’’ दावों के लिए निंदा की।
ट्रंप ने गत सप्ताह समाचार वेबसाइट ‘द गेटवे पंडित’ का एक पोस्ट फिर से पोस्ट किया था जिसमें दावा किया गया है कि हेली अमेरिकी राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हैं, क्योंकि 1972 में उनके जन्म के समय उनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं थे। भारतीय-अमेरिकी हेली इस देश में जन्म लेने के कारण अमेरिकी नागरिक बन गयी थीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 की दौर में शामिल डोनॉल्ड ट्रंप की निक्की हेली पर एक टिप्पणी ने बवाल मचा दिया है। हालांकि ट्रंप ने सिर्फ एक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें प्रतिद्वंदी निक्की हेली के जन्मदिन को लेकर गलत दावा किया जा रहा है।
Comments (0)