पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सरकार के बीच बीते काफी समय से तनातनी चल रही है। इसकी बड़ी वजह आतंकी संगठन तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पाक शहरों में लगातार किए गए हमले हैं। पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी को अफगानिस्तान में पनाह मिल रही है और अफगान सरकार उसे बैन करे। इसको लेकर पाक सरकार और सेना कई बार अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को चेतावनी भी दे चुकी हैं। पाकिस्तान की चेतावनियों पर अफगानिस्तान की सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने करारा जवाब दिया है। मुत्ताकी ने कहा है कि सोवियंत संघ और अमेरिका के सामने भी अफगान जनता नहीं झुकी तो किसी और की धमकी से हम क्या डरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि टीटीपी के साथ समझौते में पाक सरकार ही पीछे हटी थी, वो इसमें किसी और की गलती ना निकालें।
तालिबान ने पाकिस्तान के दवाब में आने से किया साफ इनकार
Comments (0)