दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर खरीदने के बाद एक और बड़े कदम की योजना बना रहे हैं। टेस्ला के सीईओ अपना शहर बसाने पर विचार कर रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, एलन मस्क इस महानगर को स्थापित करने के लिए टेक्सास में हजारों एकड़ संपत्ति भी खरीद रहे हैं। कुल 3500 एकड़ जमीन पहले ही खरीदी जा चुकी है। सबसे खास बात यह है कि मस्क (Elon Musk) अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए इस शहर को बसाने की योजना बना रहे हैं। यहां उनकी ही कंपनी के कर्मचारी निवास करेंगे और काम करेंगे।
स्नेलब्रुक रखेंगे शहर का नाम
एलन मस्क (Elon Musk) ने इस शहर का नाम भी फाइनल कर लिया है। वह इसे स्नेलब्रुक नाम देना चाहते हैं। बात अगर इस शहर की लोकेशन की करें तो यह मस्क की कंपनी बोरिंग और स्पेस-X के निर्माणाधीन प्लांट के पास ही है। फिलहाल मस्क की योजना इस शहर में 100 मकान बनाने की है। इस शहर में तमाम सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।
टेस्ला को टेक्सास में करेंगे शिफ्ट (Elon Musk)
एलन मस्क ने वर्ष 2020 में घोषणा की थी कि वह टेस्ला के हेडक्वॉर्टर्स और अपने घर को कैलेफोर्निया से टेक्सास में जल्द ही शिफ्ट करेंगे। इस दिशा में उन्होंने काम भी किया है। यही नहीं, स्पेसएक्स और बोरिंग कंपनी के लिए टेक्सास में यूनिट भी शुरू किया है। अब मस्क टेक्सास के पास ही अपने कर्मचारियों के लिए एक शहर भी बसाना चाहते हैं।
आने वाले वर्षों में विश्व नक्शे से छूमंतर हो जाएगा जापान, पीएम के सलाहकार ने जारी की चेतावनी
Comments (0)