अमेरिकी खुफिया विभाग (US Intel) ने हाल ही में एक रिपोर्ट अपनी संसद में पेश की है। इस रिपोर्ट में भारत के चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों के विषय में बात की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर पाकिस्तान और चीन ने उकसाया तो सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा भारत।
पड़ोसी देश से बिगड़ सकते हैं संबंध
अमेरिकी इंटेलिजेंस कम्युनिटी की एनुअल थ्रेट एसेसमेंट की रिपोर्ट (US Intel) सामने आई है। अमेरिकी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए है, रिपोर्ट के अनुसार भारत के अपने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति बढ़ सकती है।
पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति चिन्ताजनक
खुफिया विभाग की रिपोर्ट में कहा गया कि 2 परमाणु संपन्न देश भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव चिंता का विषय है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत विरोधी उग्रवादी समूहों को समर्थन देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव और कश्मीर में अशांति या भारत में एक और आतंकवादी हमला होने की सूरत में लड़ाई की संभावना बढ़ जाएगी।
चीन के साथ सीमा विवाद
चीन के साथ सीमा विवाद पर इस रिपोर्ट में कहा गया कि, दोनों देशों द्वारा विवादित स्थल पर सेनाओं की तैनाती बॉर्डर विवाद को लेकर दो परमाणु शक्तियों में जोखिम को बढ़ाते हैं।
राष्ट्रपति Droupadi Murmu का अमृतसर दौरा, SGPC अध्यक्ष ने सिख कैदियों की रिहाई की मांग की
Comments (0)