Shri Katas Raj Temple: पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत को एक खुशखबरी दी है। दरअसल दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 15 फरवरी को जानकारी दी कि भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को पाकिस्तान स्थित कटासराज मंदिर (Shri Katas Raj Temple) की यात्रा के लिए 114 वीजा को मंजूरी दी है। कटासराज मंदिर पाकिस्तान के पंजाब में चवाल जिले में स्थित है। इस मंदिर को चकवाल किला के नाम से भी जाना जाता है।
प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
बता दें कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सिख और हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी करना पाकिस्तान सरकार के धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के प्रयासों के अनुरूप है। प्रेस नोट में कहा गया कि श्री कटासराज मंदिर में हिंदू तीर्थयात्रियों की यात्रा 1974 के धार्मिक स्थलों के दौरे पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत आती है।
तीर्थयात्रियों को हर संभव सहायता दी जाएगी
पाकिस्तान के चार्ज डी अफेयर्स सलमान शरीफ ने इस अवसर पर हिंदू तीर्थयात्रियों की तीर्थयात्रा के लिए मंगलकामना की। उन्होंने सहायता प्रदान करने को लेकर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान धार्मिक स्थलों के संरक्षण और सभी धर्मों के तीर्थयात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए 96 भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के समूह को वीजा जारी किए थे।
शिव का नेत्र माना जाता है मंदिर
पाकिस्तान स्थित कटास राज मंदिर का निर्माण खटाना गुर्जर राजवंश ने करवाया था। यहां एक प्राचीन शिव मंदिर है। यहां अनेक मंदिरों की श्रृंखला हैं जो इतिहास को दर्शाते हैं। इतिहासकारों एवं पुरात्तव विभाग के अनुसार, इस स्थान को शिव नेत्र माना जाता है। जब माँ पार्वती सती हुई तो भगवान शिव की आँखों से दो आंसू टपके।
ये भी पढे़- India-China Border: सीमा विवाद के बीच सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, 7 नई बटालियन गठित
Comments (0)