Twitter down: दुनिया के कई देशों में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर डाउन (Twitter) हो गया है। ट्विटर (Twitter) सपोर्ट ने जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात से ही ट्विटर यूजर्स को ट्वीट पोस्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कई यूजर्स ऐसे थे, जिन्हें ट्वीट करने पर पॉप-अप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था- आप डेली लिमिट पार कर चुके हैं।
टेक्निकल परेशानी
ट्विटर ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट में कुछ टेक्निकल दिक्कत आ गई है। हो सकता है कि आप में से कुछ यूजर्स के लिए ट्विटर उम्मीद के अनुसार काम न कर रहा हो। परेशानी के लिए हमें खेद है। हमे इसके बारे में जानकारी मिली है। इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।
ऐसा पहली बार हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क के कार्यकाल में ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ा है। कई यूजर्स ने बताया कि ट्वीट करने में पर उन्हें एक मैसेज मिल रहा है जिसमें लिखा है कि आपकी ट्वीट करने की सीमा समाप्त हो गई हैं। वहीं कई यूजर्स ने ट्विटर को शिकायत करते हुए कहा कि जैसे ही हमने साइट को रिफ्रेश किया तो देखा कि उनकी सूचनाएं अपलोड नहीं हो रही है।
ये भी पढ़े- Ind vs Aus: आज से शुरु होगी Border Gavaskar Trophy, WTC फाइनल पर टिकी है दोनों टीमों की निगाहें
Comments (0)