UAE से पाक पीएम ने लगाई गुहार। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान ने भारत से बातचीत की पेशकश की है। पाक के पीएम शहवाज शरीफ ने पहली बार अपनी अकड़ को छोड़कर पीएम मोदी से बातचीत करने की इच्छा जताई है। पाक पीएम ने भारत से 3 युद्ध लड़कर सबक पाने की बात की है।
हमने 3 युद्ध लड़े हैं और बहुत सबक सीखे हैं
पाक पीएम शहबाज ने कहा कि, हमने 3 युद्ध लड़े हैं और बहुत सबक सीखे हैं। इस दौरान उन्होंने भारत से बातचीत करने की अपील की है। पाक पीएम ने कहा कि, मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि, पाकिस्तान से वार्ता करने को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि, कश्मीर के अलावा सभी तरह के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करें। आपको बता दें कि, पाक पीएम ने इस्लामिक देश UAE से गुहार लगाई है कि, वह भारत और पाकिस्तान को बातचीत की टेबल पर लाने के लिए एक महत्वपूर्ण रोल निभा सकता है।
UAE से पाक पीएम की अपील
शहबाज ने आगे यह भी कहा कि, पीएम मोदी और भारत के नेतृत्व को मेरा संदेश है कि, वह बातचीत की टेबल पर आएं। दोनों देशों के बीच जो भी गंभीर मुद्दें है उन पर चर्चा करें और कश्मीर का निर्णायक हल निकाला जाए। हालांकि, इस दौरान पाक पीएम ने अपना कश्मीर राग नहीं छोड़ा एक बार फिर उन्होंने कहा कि, कश्मीर में हर दिन मानवाधिकारों के उल्लंघन हो रहे हैं। आगे पाक पीएम ने कहा कि, भारत को विश्व को यह संदेश देना चाहिए कि, वह वार्ता करने के लिए तैयार हैं।
हमारा फोकस सिर्फ शांति के साथ रहना है
पाक पीएम शहबाज ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, यह हमारे ऊपर है कि, हम एक-दूसरे के साथ कैसे रहे। शांति से या आपस में लड़ते ही रहें। हमने भारत से 3 युद्ध लड़े है और इससे केवल गरीबी, बेरोजगारी ही बढ़ी है। अब हमारा फोकस सिर्फ शांति के साथ रहना है और हम गरीबी को खत्म करना चाहते है। उन्होंने आगे कहा कि, हमें अपने संसाधनों का इस्तेमाल बम और हथियारों को खरीदने पर नहीं करना चाहिए। यह मेरा पीएम मोदी को संदेश है।
ये भी पढ़ें - Uttarakhand: जोशीमठ में जेपी कॉलोनी में भी बढ़ा संकट, 30 ज्यादा मकानों में दरारें
Comments (0)