भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई दोनों सेनाओं के बीच झड़प पर अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को बयान सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दोनों देशों से सीमा पर तनाव को कम करने का आह्वान किया है। जानकारी के अनुसार, इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आईं हैं।
वहीं इस मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, भारतीय सेना ने बहादुरी से PLA को हमारे क्षेत्र से अतिक्रमण करने से रोका और अपनी चौकियों पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया। रक्षामंत्री ने कहा कि, भारतीय सेना ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के यांगत्से क्षेत्र में स्थिति को एकतरफा बदलने के चीन की PLA ( पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के प्रयास को विफल कर दिया है।
वहीं इस मामले पर चीन की तरफ से भी बयान आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिग ने कहा कि, दोनों पक्षों ने राजनयिक और सैन्य माध्यमों से सीमा संबंधी मुद्दों पर सुचारू संपर्क बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि, जून 2020 में गलवान घाटी में भीषण संघर्ष के बाद ये पहली बड़ी झड़प हैं।
ये भी पढ़ें - बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरु, पीएम मोदी को किया जाएगा सम्मानित
Comments (0)