Nepal accident: नेपाल (Nepal) में रविवार को बड़ा हादसा हो गया था। 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबरस को नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू से पोखरा ले जा रहा विमान उड़ान भरने के 20 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि जुड़वा इंजन वाला ATR 72 विमान येती एयरलाइंस द्वारा संचालित किया गया था और देश की राजधानी काठमांडू से उड़ान भर रहा था।
विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं मिला
इस भयानक हादसे में किसी को जिंदा नहीं निकाला जा सका। नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी (Krishna Prasad Bhandari) ने ये बताया। उन्होंने कहा, विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं मिला है। आज सुबह से सर्च ऑपरेशन फिर से शुरु किया जाएगा। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Prime Minister of Nepal Pushpa Kamal Dahal) ने रविवार को पोखरा में हुए विमान हादसे के बाद मंत्रिपरिषद की एक आपात बैठक बुलाई। इसके साथ ही उन्होंने नेपाल के गृह मंत्रालय, सुरक्षा कर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए।
68 लोगों के शव बरामद हो चुके
इस विमान हादसे में अबतक 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि 4 अभी भी लापता हैं। मारे गए लोगों में 5 भारतीय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेपाल विमान दुर्घटना के पिड़ित परिवारों के लिए दुख व्यक्त किया और प्रार्थना की।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं। इस हादसे में भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
विमान में 72 लोग सवार थे
इस विमान हादसे में 5 मरने वाले भारतीय 4 लोग उत्तर प्रदेश से और एक बिहार का रहने वाला था। यति एयरलाइंस के विमान में 72 लोग सवार थे। 2 इंजन वाला टर्बोप्रॉप ATR-72 विमान में लैंड होने से कुछ समय पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।
ये भी पढे़- G-20 : भोपाल में आज से शुरु होगी ‘थिंक-20’ बैठक, सीएम शिवराज करेंगे उद्घान
Comments (0)