Attack on Hindu Temples: ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमलों की संख्या कम नहीं हो रही है। आए दिन इस तरह के नए मामले सामने आ ही जाते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर ब्रिसबेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़-फोड़ मचा दी है।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में तीन हिंदू मंदिरों पर जनवरी की शुरुआत में 15 दिनों के भीतर हमला (Attack on Hindu Temples) किया गया था। इससे भारतीय विरासत के ऑस्ट्रेलियाई लोगों में आक्रोश फैल गया था। उस समय भी मंदिर में तोड़फोड़ के साथ-साथ भारत विरोधी भावनाओं को उकेरा गया था। इस तरह की घटनाओं का उद्देश्य स्पष्ट रूप से भारत के शांतिपूर्ण और बहु-धार्मिक समाज में नफरत और विभाजन पैदा करना है।
मंदिर की दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे (Attack on Hindu Temples)
यह घटना (Attack on Hindu Temples) शनिवार, 3 मार्च को तड़के सुबह की है। जब श्रद्धालु सुबह की पूजा के लिए आए थे। इस दौरान ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इस घटना के पीछे खालिस्तानी समर्थक बताये जा रहे हैं। दो महीने के अंदर ऑस्ट्रेलिया में किसी मंदिर से जुड़ी यह चौथी घटना है।

ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं की आबादी
ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं की कुल आबादी 6.84 लाख है। यहां हिंदू तीसरा सबसे बड़ा धर्म है। ये ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी का 2.7% हिस्सा है। ये आंकड़ें 2021 में हुए जनगणना के हैं। चीन के बाद विदेशी छात्रों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की है।
Comments (0)