वाशिंगटन: अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर को रूस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद व्हाइट हाउस (White House) का बयान सामने आया है। बीते दिन रूस में काम कर रहे WSJ के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच को जासूसी के आरोप में रूसी खुफिया एजेंसी FSB ने गिरफ्तार कर लिया था। रूस के इस कदम की अमेरिका ने 'कड़े शब्दों' में निंदा की है।
राष्ट्रपति बाइडेन भी चिंतित
गिरफ्तारी पर व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन पियरे ने कहा कि रिपोर्टर की नजरबंदी की परेशान करने वाली रिपोर्टों से अमेरिका बहुत चिंतित है। उन्होंने कहा कि इस बारे में राष्ट्रपति जो बाइडेन भी चिंतित हैं। प्रेस सचिव ने कहा कि हम रूसी सरकार द्वारा लगातार पत्रकारों को निशाना बनाने और उनका दमन करने की भी निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग रूसी सरकार के सीधे संपर्क में है और पत्रकार के काउंसलर एक्सेस सुरक्षित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
अमेरिका के यात्रीयों को रूस की यात्रा ना करने की सलाह
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की ओर से प्रेस सचिव ने कहा कि (White House) हम दोहराते हैं कि अमेरिकियों को रूस की यात्रा नहीं करने की अमेरिकी सरकार की चेतावनी पर ध्यान देना चाहिए। जीन पियरे ने कहा, "रूस में रह रहे या यात्रा कर रहे अमेरिकी नागरिकों को तत्काल वहां से निकलना चाहिए, जैसा कि विदेश विभाग पहले भी सलाह दे चुका है।
पत्रकार को हो सकती है इतने साल की जेल
रूस में हिरासत में लिए गए अमेरिकी पत्रकार का यह पहला मामला है। पत्रकार को जासूसी में अधिकतम 20 साल की जेल की सजा हो सकती है। रूस की खुफिया एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 31 वर्षीय रिपोर्टर को येकातेरिनबर्ग के यूराल शहर में अमेरिका के लिए काम करने के लिए हिरासत में लिया गया था।
Comments (0)