कोस्टा रिका में गुरुवार को आपातकालीन लैंडिग के दौरान एक कार्गो हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद सैन जोस में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अस्थाई रुप से बंद कर दिया गया था। पीले रंग के इस विमान से धुआं निकल रहा था क्योंकि वह लैंड करते समय रनवे पर फिसल गया था और पीछे के पहियों के बाद से विमान टूट गया था। विमान डीएचएल कंपनी का था। हालांकि स्थिति की जानकारी देते हुए कोसेट रिका के अग्निशामक प्रमुख ने कहा कि चालक दल के दो सदस्य बिल्कुल ठीक स्थिति में हैं।
ये भी पढ़े-
पानी की दिक्कत से निजात पाने के लिए किसान ने लगाई जुगाड़
चिकित्सा जांच के लिए एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल भेजा गया था
यहां के स्थानिय रेड क्रास कार्यकर्ता के मुताबिक, ग्वाटेमाला के इय पायलेटों की जोड़ी को चिकित्सा जांच के लिए एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल भेजा गया था जिससे पता लग सकें कि कहीं उन्हें कोई अंदरुनी चोट तो नहीं आई है। वास्केड ने बताया कि पायलट को थोड़ी चोट आईं थी। लेकिन दोनों ही चालक बिलकुल होश में थे और उन्हें सबकुछ अच्छे से याद था।
ये भी पढ़े-
इंदौर में दिव्यांग बच्चों ने जॉगिंग कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
यांत्रिक विफलता की वजह से आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी थी
ये घटना सुबह 10.30 बजे हुई थी। जब बोइंग विमान संख्या-757 विमान से सैन जोस के जुआन संतामारिया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। जिसने लगभग 25 मिनट के बाद एक यांत्रिक खराबी की वजह से आपातकालीन लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी थी। चालक दल ने स्पष्ट रुप से एयरपोर्ट पर स्थानिय अधिकारियों को हाइड्रोलिक का समस्या के प्रति सचेत किया था। इस घटना के बाद एयरपोर्ट करीब शाम छ: बजे तक बंद रहा था।
ये भी पढ़े-
अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू, 11 अप्रैल से श्रद्धालु करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Comments (0)