डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को न्यूयार्क की ज्यूरी द्वारा उन्हें एक पूर्व पत्रिका लेखक के खिलाफ यौन शोषण और मानहानि का दोषी पाए जाने के फैसले को ‘अपमान’ बताते हुए उसकी आलोचना की और जोर देकर कहा कि, यह ‘विच हंट’ का विषय है ( Donald Trump ) ।
ट्रंप को पीड़ित महिला को देने होंगे 41 करोड़ रुपए
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यौन शोषण का जिम्मेदार ठहराया गया है। मैनहैटन कोर्ट ने ट्रंप को यौन दुर्व्यवहार और मानहानि केस में दोषी इस पर कोर्ट ने ट्रंप पर 41 करोड रुपए का जुर्माना लगा दिया है। डोनाल्ट ट्रम्प ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने कहा कि, वे कैरोल को नहीं जानते और उनसे स्टोर में कभी नहीं मिले थे। उन्होंने कहा था कि कैरोल अपनी किताब को बेचने के लिए झूठी कहानी बना रही हैं।
जूरी ने ट्रम्प पर लगे रेप के आरोप को खारिज कर दिया है
वहीं इस मामले पर 9 मेंबर्स की जूरी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैरोल का यौन शोषण और मानहानि करने के लिए जिम्मेदार माना हैं। जबकि, जूरी ने ट्रम्प पर लगे रेप के आरोप को खारिज कर दिया है। दरअसल लीड्स उक्त मैगजीन राइटर ई जीन कैरोल की ओर से ट्रंप के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज कराए गए मुकदमे की सुनवाई के दौरान यह गवाही दी थी।
ये था ई जीन कैरोल काआरोप
एक मैगजीन की पूर्व स्तंभकार ई जीन कैरोल ने आरोप लगाया था कि, सान 1996 में मैनहट्टन के फिफ्थ एवेन्यू पर लक्जरी बर्गडॉर्फ गुडमैन स्टोर के चेंजिंग रूम में ट्रंप ने उनका दुष्कर्म किया था। पत्रिका की पूर्व स्तंभकार ने यह भी दावा किया कि, 2019 में जब उन्होंने आरोपों को सार्वजनिक किया तो ट्रंप ने उन पर ‘पूरी तरह से ठगी’ को अंजाम देने का आरोप लगाया, जिससे उनकी मानहानि हुई।
ये भी पढ़ें - MP News: MP के सीएम शिवराज सिंह ने समरस पंचायत सम्मेलन में कहा, गांव भी समरस ही रहें, किसी का कोई मामला थाने न जाए
Comments (0)