China Covid: कोरोना ने दुनिया के हर देशों में रुप बदल-बदल कर कोहराम मचाया है। कई देशों में तो अभी भी इसका प्रभाव है। वहीं चीन (China) के प्रमुख नेताओं ने दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर का दावा करते हुए चीन की कोविड-19 (China Covid) पर निर्णायक जीत की घोषणा कर दी है। लेकिन वहां विशेषज्ञों ने बीजिंग के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए हैं क्योंकि तीन साल तक सख्त कोरोना नियमों के बाद भी पूरे चीन में कोरोना संक्रमण फैल गया था।
कोविड रोकथाम प्रयासों में हुआ है परिवर्तन
बता दें कि को चीन की पाली ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी (पीएससी) ने कोविड-19 आपदा के नियंत्रण और रोकथाम में निर्णायक जीत दर्ज की घोषणा की है। इसको लेकर गुरुवार को कमेटी ने कहा कि नवंबर 2022 से कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों और नियंत्रण मानकों के चलते चीन की कोविड-19 के प्रति प्रतिक्रिया में परिवर्तन हुआ है। कमेटी ने कहा कि चीन के प्रयासों से 200 मिलियन लोगों का उपचार किया गया, इनमें से 8 लाख गंभीर मामले शामिल थे।
चीन टीकाकरण की दर में करेगा बढ़ोतरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण और म्यूटेशन के कारण नेताओं ने बेहतर होते हालातों के बावजूद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कमेटी बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि चीन टीकाकरण की दर में बढ़ोतरी करेगा और चिकित्सा संबंधी सामग्री की आपूर्ति को मजबूत करेगा। एक चीनी मीडिया के अनुसार चीन की सबसे शक्तिशाली संस्था पीएससी ने सभी इलाकों और विभागों को चिकित्सकीय सेवा व्यवस्था को बेहतर करने की अपील की है।
दिसंबर में कर दिया था जीरो कोविड नीति समाप्त
बता दें कि एक प्रसिद्ध सरकारी वैज्ञानिक ने पिछले महीने खुलासा किया था। खुलासे में उन्होंने कहा था कि चीन की 80 प्रतिशत आबादी वायरस की चपेट में आ गई है । इसके बाद भी चीन ने दिसंबर की शुरुआत में अचानक ही अपनी जीरो कोविड नीति को समाप्त कर दिया था। उस वक्त मीडिया में ऐसे खबरों का भरमार था जिसमें साफ तौर पता चल रहा था कि चीन में अस्पताल और शवगृह लगातार हो रही मौतों के कारण भरे हुए हैं। उस वक्त चीन ने प्रतिबंध कम किए जान के दो महीनों बाद भी कोविड से लगभग 80 हजार मौतों को ही दर्ज किया था। उस वक्त चीन ने डॉक्टर्स को मौत के लिए कोविड को जिम्मेदार ठहराने से रोका गया। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि मौतों का आंकड़ा इससे कहीं अधिक रहा है क्योंकि बहुत से मरीजों की मृत्यू घर पर हुई थी।
Comments (0)