राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन से पहले श्रीलंका की पुलिस ने पश्चिमी प्रांत में कई पुलिस डिवीजनों में कर्फ्यू लगा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने कहा कि नेगोंबा, केलानिया, नुगेगोडा, माउंट लाविनिया, कोलंबो नॉर्थ, कोलंबो साउथ और कोलंबो सेंट्रल डिवीजनों में कर्फ्यू लगाया गया है।
कर्फ्यू का उल्लंघन करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
पुलिस ने कहा कि जो भी कर्फ्यू का उल्लंघन करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। श्रीलंकाई प्रकाशन ने कहा कि उन क्षेत्रों में यात्रा करना जहां पुलिस कर्फ्यू लागू है पूरी तरह से प्रतिबंधित है और पुलिस ने लोगों को अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
हजारों हताश सदस्य घंटो और कभी-कभी दिनों तक लाइन में खड़े रहे
बिगड़ती आर्थिक स्थिति ने पिछले हफ्तों में बहुत तनावपूर्ण स्थिति पैदा की है। ईंधन स्टेशनों पर व्यक्तियों और पुलिस बल के सदस्यों और सशस्त्र बलों के बीच कई टकरावों की खबरें आईं है जहां जनता के हजारों हताश सदस्य घंटो और कभी-कभी दिनों तक लाइन में खड़े रहे है।
ये भी पढ़े- अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा, 15 श्रद्धालुओं की मौत, 50 लापता, NDRF,ITBP रेस्क्यू में जुटीं
श्री लंका अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है
पुलिस के द्वारा आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया है। कई मौकों पर, सशस्त्र बलों में गोला बारुद भी दागा है। 1948 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद श्री लंका अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। देश में आवश्यक चीजों की कमी हो गई है। तेल आपूर्ती की कमी ने स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को अगली सूचना तक बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है।
ये भी पढ़े- नगरीय निकाय चुनाव के लिए सीएम शिवराज आज करेंगे तूफानी प्रचार
Comments (0)