गुरुवार तड़के नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Nepal PM) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @PM_Nepal हैक कर लिया गया है। उनका ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स ने उनके अकाउंट से डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देने से संबंधित मैसेज भी ट्वीट किया है। नतीजतन, अब पीएम दहल (Nepal PM) की प्रोफाइल के बजाय, अब 'BLUR' अकाउंट दिखाई दे रहा है। यह प्रो ट्रेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केटप्लेस है।
पाकिस्तान में 20 साल की लड़की को किया अगवा, कराया धर्म परिवर्तन, ऐसे कई मामलें आए सामने
डिजिटल करेंसी को किया प्रमोट (Nepal PM)
ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal के अकाउंट से NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया गया था। जिसमें लिखा है कि, "तलब करना शुरू कर दिया गया है। अपना BAKC या SewerPass तैयार रखें और गड्ढे में उतरें! https://thesummoning.party ." आपको जानकारी के लिए बता दें कि, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के इस आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर छह लाख 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हुआ। pic.twitter.com/zuhduLDH4t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
टीएमसी का ट्विटर अकाउंट भी हुआ था हैक
इससे पहले बीते महीने टीएमसी का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। यूजर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद पार्टी के हैंडल का डिस्पले पिक्चर चेंज कर दिया था और उसका नाम युग लैब्स कर दिया था। बाद में कई घंटों की मेहनत के बाद अकाउंट रीस्टोर कर सके थे। हालांकि अकाउंट हैक होने के बाद पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया था।
Comments (0)