सिक्किम: तुर्किये अभी भूकंप से संकट से जुझ ही रहा है कि अब सिक्किम में भी भूकंप (Earthquake In Sikkim) के झटके महसूस किए गए है। बता दें कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सिक्किम के 70 किमी उत्तर में युकसोम में लगभग 4 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
सभी सुरक्षित है
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके सिक्किम (Earthquake In Sikkim) के युकसोम में आज तड़के 4.15 बजे महसूस किए गये हैं। भूकंप का केंद्र अक्षांश 27.81 और देशांतर 87.71 था। भूकंप की गहराई 10 किमी दर्ज की गई है। फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
तुर्किये में मौत का आंकड़ा 34 हजार के पार
वहीं तुर्की और सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आये भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या रविवार को 33,179 हो गई, जबकि 92,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान अभी जारी है। मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मी कड़ाके की ठंड में लगातार मशक्कत कर रहे हैं।
तुर्किये में आज भी महसूस हुए भूकंप के झटके
तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को सीरिया के भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में बेहद जरूरी सहायता पहुंचाने में हो रही विफलता की निंदा की और साथ ही ये भी चेतावनी दी कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,800 से अधिक हो सकती है। भूकंप ने तुर्की को पूरी तरह से तबाह कर दिया है और आज भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
इस सप्ताह सीरिया में 62 सहायता विमान उतरे
वहीं सीरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि इस सप्ताह सीरिया में 62 सहायता विमान उतरे हैं और आने वाले दिनों में और भी आने वाले हैं, विशेष रूप से सऊदी अरब से। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आने वाले दिनों में सीरिया पर चर्चा के लिए एक बैठक के साथ, तुर्की और सीरिया के बीच नए सीमा-पार सहायता बिंदुओं को खोलने के लिए सुरक्षा परिषद से आग्रह किया है।
Comments (0)