न्यूयार्कः अमेरिका की संसद में चीन की बेइज्जती का मामला सामने आया है। मामला उस समय गंभीर हो गया जब सीनेट की सुनवाई के दौरान अमेरिकी सांसदों ने सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक के CEO शोउ जी च्यू से कड़ाई से पूछताछ की । शोउ जी च्यू पर अपना डाटा चीनी सेना- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को शेयर करने का आरोप है। अमेरिकी सीनेटर टॉम कॉटन ने बार-बार टिकटॉक के सिंगापुर प्रमुख च्यू से चीन के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से उनके संबंधों को लेकर भी कड़े सवाल किए। अमेरिकी सीनेटरों ने उनसे पूछा कि क्या वह कभी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे?
अमेरिका की संसद में चीन की बेइज्जती का मामला सामने आया है।
Comments (0)