बुधवार को टेक्सास (Texas) के सिएलो विस्टा शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी हुई। फायरिंग के दौरान एक शख्स की मौत हो गई साथ ही तीन और लोग घायल भी हो गए हैं। रेपोर्ट्स के अनुसार एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। हालांकि दूसरी घटना के आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस प्रवक्ता रॉबर्ट गोमेज के अनुसार, फिलहाल एक व्यक्ति हिरासत में है। गोलियां चलते ही मॉल दहशत से भर गया था।
Texas के शॉपिंग मॉल में हुई फायरिंग
सीएनएन के मुताबिक, टेक्सास (Texas) के सिएलो विस्टा मॉल में बुधवार शाम चार लोगों को गोली मार दी गई। इसके साथ ही, रॉयटर्स ने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मॉल की तलाशी ली गई है। एल पासो पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "पुलिस साइलो विस्टा मॉल के फूड कोर्ट में चली गोलियों के बाद सक्रिय है। लोग इस इलाके में आने से अभी बचें। कई एजेंसियां घटना को लेकर रिएक्ट कर रही हैं।"
Mall scene is still active please avoid the area. Multiple agencies responding to the area.
— EL PASO POLICE DEPT (@EPPOLICE) February 16, 2023
फायरिंग के बाद मॉल में फैली दहशत
पुलिस प्रवक्ता रॉबर्ट गोमेज के अनुसार, शूटिंग की घटना के बाद से दृश्य अराजक हो गया। मॉल में फायरिंग की भनक लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। मॉल में उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया। शॉपिंग मॉल में गोली चलने की घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उनका इलाज जारी है।
फायरिंग के मामले में गिरफ्तारी
सीएनएन के मुताबिक, अभी गोलीबारी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। पुलिस ने फायरिंग मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और दूसरे की तलाश कर रही है।
आईएमएफ ने गिर रही विकास दर पर जताई चिंता, कहा- ‘टला नहीं है वैश्विक विकास दर गिरने का खतरा’
Comments (0)