northern Somalia: अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया (northern Somalia) में एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 10 आतंकियों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को सोमालिया के एक इलाके में हेलिकॉप्टर हमले में ISIS का एक सीनियर लीडर बिलाल अल-सुदानी (bilal al-sudani) भी मारा गया है। इस हमले में किसी नागरिक के घायल होने या मरने की खबर नहीं है। ना ही किसी अमेरिकी सैनिकों को नुकसान पहुंचा है।
ISIS के कई मेंबर मारे गए
अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बिलाल अल-सुदानी (bilal al-sudani) ने पूरे अफ्रीका और महाद्वीप में ISIS के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम की योजना बना रहा था। डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन (Defense Secretary Lloyd Austin) ने बिलाल के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश पर, यूएस मिलिट्री ने उत्तरी सोमालिया में एक ऑपरेशन चलाया, जिसमे ISIS के कई मेंबर मारे गए।
आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की
राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) को पिछले हफ्ते प्रस्तावित मिशन के बारे में बताया गया था। इस ऑपरेशन को कई महीनों की योजना बनाने के बाद अंजाम दिया गया। रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Defense Secretary Lloyd Austin) ने विशेष अभियान में आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के आदेश पर अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक ऑपरेशन चलाया, जिसमे ISIS के कई आतंकी मारे गए।
अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के निशाने पर था
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Defense Secretary Lloyd Austin) ने कहा कि, अल-सुदानी (al-sudani) पिछले कई सालों से अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के निशाने पर था। बिलाल अल-सुदानी (al-sudani) ने अफ्रीका में IS के संचालन के साथ-साथ अफगानिस्तान (Afghanistan) में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस-के (ISIS-K) को वित्तीय मदद करने में अहम भूमिका निभाई थी। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने पिछले साल आरोप लगाया था कि अल-सुदानी (Bilal al-Sudani) ने एक अन्य आईएस ऑपरेटिव अब्देला हुसैन अबादिग्गा (abdella hussein abadigga) के साथ मिलकर काम किया था।
ये भी पढ़े- Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी आज करेंगे बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से ‘परीक्षा पे चर्चा’
Comments (0)