1 मार्च को, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) G20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आएंगे। एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken), भारत के साथ अमेरिका के घनिष्ठ संबंधों की पुष्टि करने के लिए प्रमुख भारतीय अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। इस बार दुनिया के सबसे ताकतवर समूह जी-20 की कमान भारत के हाथ में है।
तीन दिवसीय दौरे के लिए आएंगे Antony Blinken
ब्लिंकेन (Antony Blinken) तीन दिनों तक भारत में रहेंगे। यानी वे एक मार्च से तीन मार्च तक भारत में रहेंगे। इस दौरान वे तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगे। ब्लिंकेन 28 फरवरी से शुरू होने वाले दो मध्य एशियाई देशों (कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान) का दौरा करने के बाद भारत आएंगे।
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ''1 मार्च को ब्लिंकेन (Antony Blinken) G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली की यात्रा करेंगे, जो बहुपक्षवाद को मजबूत करने और खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, सतत विकास, लैंगिग समानता, महिला सशक्तिकरण, नशीले पदार्थ, वैश्विक स्वास्थ्य, मानवीय सहायता और आपदा राहत पर सहयोग को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।''
G20 में कौन-कौन से देश शामिल?
आपको याद दिला दें कि दुनिया के सबसे प्रभावशाली संगठन जी-20 की अध्यक्षता की कमान इस बार भारत के हाथों में हैं। G-20 समूह में दुनिया के सभी औद्योगिक देश शामिल हैं, जिनकी वर्ल्ड जीडीपी में करीब 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है। G-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।
UNGA में वोटिंग प्रक्रिया में भारत नही हुआ शामिल, पूछे ये बड़े सवाल
Comments (0)