China Earthquake: चीन के होतान शहर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप (China Earthquake) की तीव्रता 4.7 मापी गई। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5:30 बजे आया, जिसकी जमीन से गहराई 17 किमी थी। भूकंप का केंद्र क्रमशः 35.053 डिग्री उत्तरी और 81.395 डिग्री पूर्वी अक्षांश था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अफगानिस्तान में भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में भी इस महीने अब तक भूकंप (China Earthquake) के 4 झटके महसूस किए जा चुके हैं। ये चारों ही भूकंप फैजाबाद में आए हैं। गत 9 मार्च की सुबह अफगानिस्तान में 07:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही।
तुर्किये और सीरिया में भी आया था विनाशकारी भूकंप
तुर्किये और सीरिया में इस साल 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लोगों में डर पैदा हो गया है। तुर्किये और सीरिया में भूकंप के चलते 52,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अकेले तुर्किये में 45,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 थी। तुर्किये में भूकंप के एक महीने बाद भी मलबा हटाने का काम चल रहा है, और शवों के मिलने का सिलसिला जारी है।
बिना लिश के कुत्ते को घूमाते पकड़े गए PM Rishi Sunak, पुलिस ने लगाई फटकार
Comments (0)