New Delhi: एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने सोमवार को दुनिया के सबसे शक्तिशाली सक्रिय रॉकेटों में शुमार 'फाल्कन हेवी' (Falcon Heavy) को लॉन्च कर दिया है। रॉकेट फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ। इस रॉकेट में 5 मिलियन पाउंड से अधिक का थ्रस्ट और एक इंटरनेट उपग्रह था। फाल्कन हेवी रॉकेट एक स्पेसएक्स रॉकेट है जो बाह्य अंतरिक्ष में वैज्ञानिक खोज के लिए महत्वपूर्ण है।
एलन मस्क ने ट्वीट की फोटो
फाल्कन हेवी (Falcon Heavy) के लॉन्च होते फोटो एलन मस्क ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में 'फाल्कन हेवी' लिखा है।
63.8 टन है रॉकेट का वजन
बता दें कि जून 2019 के बाद से यूएसएसएफ-44 पहला फाल्कन हेवी लॉन्च था। स्पेसएक्स ने इससे पहले 2018 में फाल्कन हेवी को लाल रंग की टेस्ला कार और एक डमी अंतरिक्ष यात्री के साथ लॉन्च किया गया था। इस रॉकेट का वजन दो स्पेस शटर के वजन के बराबर है, जिसका वजन 63.8 टन है।
दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट
230 फुट लंबे इस रॉकेट में 27 मर्लिन इंजन लगे हैं, जो इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बनाता है। सैटर्न-5 अब तक का सबसे पावरफुल रॉकेट था। सैटर्न-5 में 140 टन पेलोड ले जाने की ताकत थी। नासा ने सैटर्न-5 की मदद से ही चांद पर खोज के लिए कई मिशन भेजे थे।
Read More- तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन का दावा, सीरिया में मारा गया ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी
Comments (0)