वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को कहा कि उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने अपने समर्थकों से इसके खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा है। उन्होंने कहा- विरोध करो। हमारे देश का समर्थन करो। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि आरोप क्या होंगे।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर एक पोस्ट लिखा, कहा कि उन्हें मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस से सीक्रेट इंफोर्मेशन मिली है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, इस मामले पर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, ट्रम्प के वकीलों का कहना है कि लॉ इनफोर्समेंट से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। साथ ही कहा कि ट्रम्प का पोस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।
2016 में पोर्न स्टार के साथ था अफेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप (Donald Trump) का एक पोर्न स्टार के साथ अफेयर था। उन्होंने अफेयर को छिपाने के लिए उसे काफी पैसे दिए थे। न्यूयॉर्क में पिछले 5 साल से इस मामले की जांच चल रही है। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। अगर ट्रम्प को इस मामले में दोषी ठहराया गया तो ये किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ लाया गया पहला आपराधिक मामला होगा। आसान शब्दों में कहें तो अब तक अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने आपराधिक आरोपों का सामना नहीं किया है।
ये है पूरा मामला
डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे। 2016 में प्रेसिडेंट इलेक्शन हुए थे। इस दौरान ट्रम्प पर आरोप लगे की उनका पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अफेयर है और इस अफेयर को छुपाने के लिए डेनियल को पैसे दिए गए। इतना ही नहीं डेनियल्स ने कहा था- ट्रम्प के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने मुझे 2016 में चुनाव से ठीक पहले चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) दिए थे। हालांकि, ट्रम्प ने डेनियल्स के साथ सेक्शुअल रिलेशन्स के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है।
डेनियल्स ने बताया कि अफेयर तब शुरू हुआ जब ट्रंप की वाइफ मेलानिया ने बेटे को जन्म दिया था। ट्रंप के बेटे के जन्म के चार महीने बाद हमरा रिलेशन शुरू हुआ। 2006 में हम सेक्शुअल रिलेशिप में आ गए थे। ट्रंप ने वादा किया था कि वो मुझे एक रिऐलिटी शो में भी कास्ट करेंगे।
मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किया बड़ा दावा
अरबपति और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा दावा किया है। एलन मस्क ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अगर गिरफ्तार किया जाता है तो वह फिर से जीत हासिल कर सकते हैं।
एलन मस्क का ये बयान ऐसे समय में आया है। जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें अगले सप्ताह मंगलवार को गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने शनिवार को अपने समर्थकों से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने का आग्रह किया था। मस्क ने दावा किया कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से चुनाव जीत सकते हैं।
Comments (0)