India-Ukraine: यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा रविवार को भारत का चार दिवसीय दौरा शुरू करेंगी। पिछले साल रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद पूर्वी यूरोपीय देश की यह पहली आधिकारिक यात्रा है। झापरोवा विदेश मंत्रालय में सचिव संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी। उम्मीद है कि यूक्रेन की उप विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन आने का निमंत्रण दे सकती हैं।
9 से 12 अप्रैल तक रहेंगी भारत दौरे पर
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यूक्रेन के विदेश मामलों की पहली उप मंत्री एमिन झापरोवा 9 से 12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा (India-Ukraine) पर रहेंगी। झापरोवा भारत में यूक्रेन का समर्थन और मानवीय सहायता मांगने का प्रयास करेंगी। वे द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन में वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने और आपसी हित के वैश्विक मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए यात्रा कर रही हैं। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी जुलाई में भारत दौरे पर आएंगे। ऐसे में यूक्रेन की मंत्री का दौरा बेहद खास माना जा रहा है।
शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार (India-Ukraine)
पिछले साल 4 अक्टूबर को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ एक फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था कि किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई समाधान नहीं हो सकती है और भारत हर प्रकार के शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है।
यूक्रेन आने का निमंत्रण दे सकती हैं एमीन
यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कीव के दौरे पर आमंत्रित (India-Ukraine) कर सकती हैं। इसके साथ ही अपने इस दौरे पर यूक्रेन की मंत्री राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का पक्ष रखेंगी।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री Park Jin आज भारत दौरे पर, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
Comments (0)