गुवाहाटी: पूर्वोत्तर के असम में आज सुबह भूकंप (Earthquake In Assam) के झटके लगे हैं। सुबह करीब 9:03 बजे असम के साउथ जोरहाट में यह झटके महसूस किए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता मापी गई है। वहीं, न्यूजीलैंड में पिछले दो दिनों में लगातार दूसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह (Kermadec Islands) में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता मापी गई है।
न्यूजीलैंड में भी आया भूकंप
बता (Earthquake In Assam) दें कि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, शनिवार को न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह (Kermadec Islands) में भी रिक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता का भूकंप मापा गया. भूकंप करीब 3:44 के आसपास आया जोकि केर्माडेक द्वीप समूह में 10 किमी की गहराई पर आंका गया। भूकंप में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पिछले दो दिनों में केर्माडेक द्वीप समूह पर लगातार दूसरी बार भूकंप आया है।
अफगानिस्तान में भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में भी इस महीने अब तक भूकंप (China Earthquake) के 4 झटके महसूस किए जा चुके हैं। ये चारों ही भूकंप फैजाबाद में आए हैं। गत 9 मार्च की सुबह अफगानिस्तान में 07:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही।
तुर्किये और सीरिया में भी आया था विनाशकारी भूकंप
तुर्किये और सीरिया में इस साल 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लोगों में डर पैदा हो गया है। तुर्किये और सीरिया में भूकंप के चलते 52,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अकेले तुर्किये में 45,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 थी। तुर्किये में भूकंप के एक महीने बाद भी मलबा हटाने का काम चल रहा है, और शवों के मिलने का सिलसिला जारी है।
Read More- Pakistan: पेशावर में हुए आतंकी हमले का सच आया सामने, अफगानिस्तान के इस समूह ने रची थी साजिश
Comments (0)