Pakistani journalist - पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिस पर यह आरोप है कि उसने भगवान हनुमान के खिलाफ विवादित पोस्ट शेयर किया था। (Pakistani journalist) इस संबंध में मीरपुरखास शहर के सेटेलाइट थाने में FIR दर्ज कराई गई है। मामले की शिकायत पर ईशनिंदा कानून के तहत पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्रकार ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर भगवान हनुमान की फोटो पोस्ट की
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर भगवान हनुमान की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था “ केप्टन श्री राम पार्क वाले ”। जिस पर हिंदू समुदाय ने विरोध जताया। जिसके बाद मीरपुरखान शहर के पंचायत उपाध्यक्ष रमेंश कुमार ने 19 मार्च को शिकायत दर्ज कराई है।
हिंदू समुदाय ने विरोध जताया
पंचायत उपाध्यक्ष रमेंश कुमार ने अपनी शिकायत में यह कहा है कि, असलम बलोचा नामक एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर भगवान हनुमान की एक तस्वीर शेयर की है। जिससे मेरे जैसे कई हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।पंचायत उपाध्यक्ष रमेश की शिकायत पर पाकिस्तानी दंड संहिता 295A और 153A के तहत पत्रकार को दोषी करार कर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।
पत्रकार ने मांगी माफी
इस पोस्ट को देखने के बाद प्रांतीय मंत्री का कहना था कि, किसी को कोई हक नहीं है कि वह किसी और के धर्म का अपमान करें। पत्रकार असलम बलोचा के गिरफ्तार होने के बाद उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हिंदू समुदाय से माफी मांगते दिख रहा
ये भी पढ़ें - Ban Online Gambling: तमिलनाडु में ऑनलाइन जुए पर बैन के लिए एक बार फिर विधानसभा में पास हुआ बिल
Comments (0)