Kevin Pietersen - 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 वर्ष पूरे होने पर कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी। पीएम के इस दौरा को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ( Kevin Pietersen ) ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की है। वहीं पूर्व क्रिकेटर ने पशु संरक्षण की दिशा में की गए प्रयासों के लिए पीएम मोदी को "प्रतिष्ठित" और "विश्व नेता" बताया है।
पीटरसन ने ट्विटर की पीएम मोदी की तारीफ
इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा कि, आइकॉनिक! एक वैश्विक नेता, जो जंगली जानवरों से प्यार करता है और उनके साथ उनके प्राकृतिक आवास में वक़्त बिताने के लिए बहुत उत्साहित है। याद रखें, अपने पिछले जन्मदिन में उन्होंने चीतों को जंगल में छोड़ा था। हीरो! नरेंद्र मोदी।
भारत में बाघों की आबादी 3 हजार 1 सौ 67 है
आपको बता दें कि, पीएम मोदी 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रमों के तहत 20 किमी की सफारी के लिए कर्नाटक के बांदीपोर टाइगर रिजर्व पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने बाघों की आधिकारिक संख्या भी जारी की। भारत में बाघों की आबादी 3 हजार 1 सौ 67 है। आंकड़ों के अनुसार, बाघों की आबादी साल 2006 में 1 हजार 4 सौ 11, वर्ष 2010 में 1 हजार 7 सौ 6, साल 2014 में 2 हजार 2 सौ 26, साल 2018 में 2 हजार 9 सौ 67 और वर्ष 2022 में 3 हजार 1 सौ 67 दर्ज की गई थी।
केविन पीटरसन, एक पशु संरक्षणवादी हैं
आपको बता दें कि, क्रिकेट जगत से सन्यास लेने के बाद केविन पीटरसन, एक पशु संरक्षणवादी हैं। जो जख्मी गैंडों को बचाने और उनके पुनर्वास के लिए अपनी चैरिटी SORAI चलाते हैं। वहीं इससे पहले पीटरसन ने मार्च में नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी।
ये भी पढ़ें - गुजरात पुलिस ने Kajal Hindustani को किया गिरफ्तार, रामनवमी पर दिया था भड़काऊ भाषण
Comments (0)